Advertisement
कोलियरी कर्मचारी संघ में विवाद से संकट
रांची : सीसीएल व सीएमपीडीआइ में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) में विवाद है. दोनों कंपनियों में यूनियन दम तोड़ रहा है. संघ के सदस्यों में ही विवाद चल रहा है. सीसीएल में कोलियरी कर्मचारी संघ की मुख्यालय शाखा से संबद्ध कई पदाधिकारियों को हटा दिया गया है. संघ से जुड़े […]
रांची : सीसीएल व सीएमपीडीआइ में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध कोलियरी कर्मचारी संघ (सीकेएस) में विवाद है. दोनों कंपनियों में यूनियन दम तोड़ रहा है. संघ के सदस्यों में ही विवाद चल रहा है. सीसीएल में कोलियरी कर्मचारी संघ की मुख्यालय शाखा से संबद्ध कई पदाधिकारियों को हटा दिया गया है. संघ से जुड़े कुछ लोगों ने इस्तीफा दे दिया है.
एक मुश्त इस्तीफा देनेवाले संघ के कई लोगों ने कहा है कि उनको भ्रम में रख कर हस्ताक्षर करा लिया गया है. विवादों को देखते हुए सीसीएल सीकेएस के महामंत्री ने मुख्यालय यूनिट को भंग कर दिया है. इसकी सूचना कंपनी के महाप्रबंधक (औद्योगिक व सुरक्षा) को दी गयी है. मुख्यालय शाखा का संयोजक अविनाश तिवारी को बनाया गया है.
अगले माह ही समाप्त होना था कार्यकाल
सीसीएल की निलंबित कमेटी का चुनाव अप्रैल माह में ही होना था. इस कमेटी के अध्यक्ष तुलेश्वर साहु अगले माह रिटायर होनेवाले हैं. इससे पूर्व सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बीएमएस की सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. श्री रंजन को पूर्व महामंत्री एसएन सिंह के कार्यकाल में उपाध्यक्ष बनाया गया था.
सीएमपीडीआइ में नयी कमेटी बनी
सीएमपीडीआइ में कोलियरी कर्मचारी संघ का नया महामंत्री सुनील कुमार सिन्हा को बनाया गया है. इससे पूर्व राजकुमार सिंह महामंत्री थे. नये महामंत्री को चुने छह माह से अधिक हो गया है. लेकिन, कमेटी ने काम करना शुरू नहीं किया है. राजकुमार सिंह ही कंपनी की कई कमेटियों में बीएमएस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
आगे की रणनीति तय करने के लिए हम लोग जल्द बैठने वाले हैं. विवाद के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी हम लोगों की है.
तुलेश्वर चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, सीसीएल (मुख्यालय), सीकेएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement