रांची: कम उम्र के लड़कों के हाथ गाड़ी थमाने का खामियाजा राह चलते दूसरे लोगों को भुगतना पड़ता है. मंगलवार को दिन के लगभग 2.30 बजे डिस्टीलरी पुल के पास कार (जेएच-01एक्स-0933) चला रहे 11वीं कक्षा के एक छात्र ने कई वाहनों समेत राहगीरों को चपेट में ले लिया, जिससे चार लोग जख्मी हो गये और कई लोग बाल-बाल बच गये. घायलों में ऑटो चालक जय वर्मा, ऑटो पर सवार जितेंद्र पासवान, ठेला चालक अनिल व हारुण अंसारी शामिल हैं. घायलों को आसपास के लोग गुरुनानक अस्पताल ले गये. हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.
लड़की भी थी कार में
घटना के बाद आसपास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो छात्र के बगल में एक लड़की भी बैठी हुई थी. वह तेज रफ्तार से जा रहा था. कार ने पहले एक बाइक, फिर ऑटो और ठेला को धक्का मारा. कार की रफ्तार देख कई लोग इधर-उधर भागने लगे. वाहनों को चपेट में लेने के बाद कार रुकी, जिसके बाद वहां भीड़ लग गयी.
कुछ लोगों ने लड़के के साथ मारपीट भी की, लेकिन कम उम्र को देखते हुए लोगों ने उसे बचाया. बाद में पुलिस ने सौरभ कुमार को हिरासत में ले लिया. वहीं कार को जब्त कर लिया गया. इधर, धुर्वा निवासी सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसका पैर एक्सीलेटर और ब्रेक के बीच फंस गया था, जिसके कारण वह कार को रोक ही नहीं पा रहा था.