रांची: राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों ने अपने शिक्षक के सहयोग से एक से एक मॉडल प्रस्तुत किये. पर्यावरण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, ट्रैफिक व्यवस्था, विद्युत उत्पादन समेत विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाये.
प्रदर्शनी में राजकीय उत्क्रमित हाइस्कूल इचा संजय लोहरा ने बिना बिजली से चलने वाले फ्रिज का मॉडल प्रस्तुत किया. निर्णायकों ने संजय के प्रयास को सराहा. संजय का चयन राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया है. संजय लकड़ी से बना फ्रिज का प्रदर्शन किया .
फ्रिज में अगले हिस्सा को छोड़कर तीन ओर से जाली लगा हुआ था. फ्रिज की लकड़ी व जाली के बीच कोयला भरा हुआ था. फ्रिज के ऊपर पानी से भरा एक बर्तन रखा था. जिसमें सूत की रस्सी डुबायी हुई थी. रस्सी का एक सीरा जाली के बीच के कोयला में रखा हुआ था. सूत के माध्यम से पानी धीरे-धीरे कोयला तक पहुंच रहा था. जिससे फ्रिज के अंदर का हिस्सा ठंडा हो रहा था.