Advertisement
पुल के नीचे मिला युवक का शव
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने शुक्रवार को फूलटोली स्थित रेलवे ट्रैक के पुल के नीचे से एक युवक (25 वर्ष) का शव बरामद किया है. युवक की जेब से पुलिस को उसका पहचान पत्र मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शेखर महतो है और वह बोकारो के पेटरवार का रहनेवाला है. वर्तमान में […]
रांची : अरगोड़ा पुलिस ने शुक्रवार को फूलटोली स्थित रेलवे ट्रैक के पुल के नीचे से एक युवक (25 वर्ष) का शव बरामद किया है. युवक की जेब से पुलिस को उसका पहचान पत्र मिला. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शेखर महतो है और वह बोकारो के पेटरवार का रहनेवाला है. वर्तमान में वह निवारणपुर में किराये के मकान में रहता था.
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. युवक के शरीर पर जख्म के निशान भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार युवक का पैर सूजा हुआ था.
इसके साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार शेखर रांची के किसी होटल में मैनेजर के रूप में कार्यरत था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि ट्रेन से सफर के दौरान गेट के किनारे से वह फिसल कर पुल के नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं हत्या कर उसके शव को पुल के नीचे तो नहीं फेंक दिया गया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement