रांची: राज्य भर में पड़ रही तेज गरमी और बिजली कटौती के कारण लोग परेशान हैं. तेनुघाट, पीटीपीएस से बिजली उत्पादन कम होने के कारण राज्य को कम बिजली मिल रही है, जिसके कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में लोड शेडिंग की जा रही है.
सूचना के अनुसार, इन दिनों 150 मेगावाट बिजली की कटौती की जा रही है. सेंट्रल सेक्टर से 547 मेगावाट बिजली मिल रही है. तेनुघाट व पीटीपीएस की अन्य यूनिट से उत्पादन शुरू होने के बाद मंगलवार से स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार, राज्य में बिजली उत्पादन में 200 मेगावाट से अधिक की बढ़ोतरी हो जायेगी, जिससे बिजली कटौती की नौबत नहीं आयेगी. इधर, सीजन में पहली बार सोमवार को थोड़ी देर के लिए सिकिदिरी से भी बिजली का उत्पादन किया गया. यहां पानी की उपलब्धता होने पर उत्पादन शुरू हो जायेगा.