28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़काकाना व कुजू के ट्रांसपोर्टरों से टीपीसी मांग रहा लेवी

रांची : टीपीसी के उग्रवादी चतरा जिला से सटे रामगढ़ जिले के बड़काकाना और कुजू रेलवे साइडिंग से भी 90 रुपये प्रति टन लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी की मांग टीपीसी के किसी राजनजी द्वारा फोन पर की जा रही है. टीपीसी के इस फरमान के बाद लिफ्टर व ट्रांसपोर्टर सहमे हुए हैं. […]

रांची : टीपीसी के उग्रवादी चतरा जिला से सटे रामगढ़ जिले के बड़काकाना और कुजू रेलवे साइडिंग से भी 90 रुपये प्रति टन लेवी की मांग कर रहे हैं. लेवी की मांग टीपीसी के किसी राजनजी द्वारा फोन पर की जा रही है. टीपीसी के इस फरमान के बाद लिफ्टर व ट्रांसपोर्टर सहमे हुए हैं. ट्रांसपोर्टर पहले से ही इस इलाके में सक्रिय दो आपराधिक गिरोहों को रंगदारी के रूप में प्रति माह लाखों रुपये दे रहे हैं. अब उनके लिए नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है.
लिफ्टर व ट्रांसपोर्टरों के मुताबिक लगातार उनसे फोन पर लेवी की मांग की जा रही है. कहा जा रहा है कि लेवी की राशि तय नहीं करने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गयी है, लेकिन पुलिस के स्तर से कार्रवाई नहीं हो रही है. हालांकि घाटोटांड़ में टीपीसी के उग्रवादियों द्वारा 17 मार्च को कोयला उठाव में लगे वाहनों को जलाये जाने की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. पुलिस के कुछ अधिकारियों का मानना है कि रामगढ़ के कोल माइंस और रैक लोडिंग साइड पर लेवी की राशि तय करने के लिए ही टीपीसी के उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.
हर दिन लोड होता है चार हजार टन कोयला
बड़काकाना रेलवे साइडिंग से हर दिन एक रैक कोयले की लोडिंग होती है. एक रैक में करीब चार हजार टन कोयले की लोडिंग होती है. कुजू साइडिंग अभी नया खुला है, अभी वहां लोडिंग के लिए स्थायी व्यवस्था नहीं है, इस कारण इस साइडिंग से अभी कम कोयले की लोडिंग हो रही है. माह में आठ से 10 रैक कोयला यहां से लोड होता है. कुजू का ही चैनपुर कोल साइडिंग से भी प्रति माह आठ-दस रैक कोयले की लोडिंग होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें