23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम का फिर होगा टेंडर : सीपी सिंह

रांची में एक टाउन हॉल व कंवेंशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा रांची : बुधवार को श्रम नियोजन व प्रशिक्षण, खान व भूतत्व, उद्योग, सूचना व जनसंपर्क, नगर विकास विभाग, योजना एवं विकास विभाग और आवास विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान कई विधायकों ने नगर विकास विभाग के मुद्दों को […]

रांची में एक टाउन हॉल व कंवेंशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा
रांची : बुधवार को श्रम नियोजन व प्रशिक्षण, खान व भूतत्व, उद्योग, सूचना व जनसंपर्क, नगर विकास विभाग, योजना एवं विकास विभाग और आवास विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान कई विधायकों ने नगर विकास विभाग के मुद्दों को उठाया.
इसका जवाब विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने दिया.
श्री सिंह ने कहा कि रांची में ड्रेनज व सीवरेज सिस्टम का फिर से टेंडर होगा. एक-दो दिनों में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. रांची में एक टाउन हॉल व कंवेंशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा. 2022 तक सभी बेघरों को घर दिया जायेगा. फुटपाथियों को जयपाल सिंह स्टेडियम में जगह दी जायेगी. 2017 तक सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. बीसीसीएल ने 173 करोड़ रुपये दिये हैं.
इससे माडा कर्मियों को वेतन देने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. डेली मार्केट में सुपर मार्केट का निर्माण किया जायेगा. इसका टेंडर हो गया है. पहाड़ी मंदिर का भी सुंदरीकरण किया जायेगा. नागा बाबा खटाल की योजना भी बन कर तैयार है, जल्द टेंडर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें