21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को जल्द देंगे मेडिकल कॉलेज : कार्डिनल क्लीमिस

2017 के अंत तक पूरा हो जायेगा कार्य रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) के अध्यक्ष, कार्डिनल मोरान मोर बेसेलियस क्लीमिस ने कहा है कि कैथोलिक चर्च झारखंड को जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज देगा. इसके लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है. जितना जल्द होगा, हम यह करेंगे. यह बात उन्होंने शनिवार […]

2017 के अंत तक पूरा हो जायेगा कार्य
रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) के अध्यक्ष, कार्डिनल मोरान मोर बेसेलियस क्लीमिस ने कहा है कि कैथोलिक चर्च झारखंड को जल्द ही एक मेडिकल कॉलेज देगा. इसके लिए जरूरी व्यवस्था की जा रही है. जितना जल्द होगा, हम यह करेंगे. यह बात उन्होंने शनिवार को आर्चबिशप हाउस में कही.
शनिवार को उन्होंने मांडर स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया. सीबीसीआइ ने वहां अपना मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है.
इधर, कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि झारखंड में जमीन मिलना एक बड़ी समस्या है. मेडिकल कॉलेज के लिए मांडर हॉस्पिटल अच्छी जगह है. हमें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार चलना है.
होली फैमिली 150 बेड का अस्पताल है, जिसे 300 बेड का करना होगा. बाकी अर्हताओं को पूरा करने में एक-दो साल का समय लगेगा. वह उम्मीद करते हैं कि 2017 के अंत तक यह पूरा हो जायेगा. कार्डिनल क्लीमिस ने सामलौंग स्थित मरियानिष्ट सिस्टर्स के मठ में कैथोलिक रिलिजीयस ऑफ इंडिया (सीआरआई) की बैठक में हिस्सा लिया, जिसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें