रांची: रांची के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा तीन से लेकर पांच तक के विद्यार्थी धारा प्रवाह भाषा और गणित विषय पढ़-लिख सकेंगे. साथ ही एक से लेकर 100 तक की संख्या के जोड़-घटाव का सवाल हल कर सकेंगे. भाषा व गणित विषय को फोकस करते हुए विशेष अभियान यूनिसेफ व जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया है.
शनिवार को राची व रातू बीआरसी भवन में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्र ने पढू रांची आब पढ़ना पक्का नामक विशेष अभियान की शुरुआत की. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संयुक्त अभियान है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सदर रांची, रातू व कांके प्रखंड के 100 विद्यालयों का चयन किया गया है. इन विद्यालयों में कक्षा तीन से पांच में अध्ययनरत वैसे विद्यार्थियों को अभियान में शामिल किया जा रहा है, जो शैक्षणिक रूप से कमजोर हैं. यह नौ माह तक दो चरणों में चलाया जायेगा.