Advertisement
नक्सलियों ने लेवी के लिए ढिबरा की अवैध खदान पर बोला हमला, एक की हत्या, जेसीबी फूंकी
नक्सलियों ने लेवी के लिए ढिबरा की अवैध खदान पर बोला हमला माओवादी दस्ते की पिटाई से नौ लोग घायल, इलाके में दहशत गिरिडीह : लेवी नहीं देने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने शुक्रवार की सुबह लोकाय नारायणपुर थानांतर्गत बरदेही जंगल में संचालित ढिबरा के अवैध खदान पर हमला बोलकर एक […]
नक्सलियों ने लेवी के लिए ढिबरा की अवैध खदान पर बोला हमला
माओवादी दस्ते की पिटाई से नौ लोग घायल, इलाके में दहशत
गिरिडीह : लेवी नहीं देने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने शुक्रवार की सुबह लोकाय नारायणपुर थानांतर्गत बरदेही जंगल में संचालित ढिबरा के अवैध खदान पर हमला बोलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. इस दौरान नक्सलियों ने नौ लोगों की पिटाई की और एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के बाद सीआरपीएफ 7 बटालियन के जवानों को भेजा गया.
अलसुबह शुरू हुई वारदात : बताया जाता है कि बरदेही गांव के जंगल में ढिबरा की अवैध खदान संचालित की जाती है. शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे दो दर्जन नक्सली उक्त स्थल पर आ पहुंचे. चार-पांच नक्सली पहाड़ी के नीचे पहुंचे और शेष ने इलाके को घेरे रखा. नीचे पहुंचते ही नक्सलियों ने अवैध उत्खनन में लगे 10 लोगों को बंधक बना लिया मारपीट शुरू कर दी.
पिटाई से जेसीबी का मालिक तिसरी के गुमगी निवासी श्यामसुंदर राउत की मौत हो गयी, जबकि वहीं के मो अफजल (जेसीबी चालक), पंकज पांडेय (मुंशी), मजदूर दिलीप राउत, सुरेश दास, कुलदीप दास, बाबूलाल राउत, दासो रविदास, छोटू वर्मा और बिहार के जमुई जिला के चकाई निवासी विकास यादव (मृतक का रिश्तेदार)घायल हो गये. पिटाई के बाद नक्सलियों ने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी डीएसपी विजय आशिष कुजूर और एसडीपीओ राजकुमार मेहता को लगी. इसके बाद थानसिंहडीह में तैनात सीआरपीएफ 7 बटालियन के जवानों को भेजा गया.
बिहार से सटा है इलाका : घटनास्थल बिहार से सटा हुआ है. इलाका जंगलों से घिरा हुआ है. नक्सली भी बिहार के रास्ते से इस इलाके में दाखिल हुए थे. सुबह चार बजे यहां पर नक्सलियों का दस्ता पहुंचा. जहां पर जेसीबी चल रही थी वहां पर चार-पांच नक्सली पहुंचे और अवैध खदान में काम कर रहे लोगों को पकड़ना शुरू कर दिया.
गांव में मातम : घटना की जानकारी मिलने के बाद गुमगी स्थित मृतक श्याम सुंदर के घर व गांव में मातम पसर गया. मृतक के चाचा राम कुमार राउत भी घटनास्थल गये. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को भी गिरिडीह भेजा गया.
चिराग दस्ते का हाथ : घटना को अंजाम देने में भाकपा माओवादी के नक्सली चिराग के दस्ते का हाथ है. संभावना है कि घटना को लेवी के लिए ही अंजाम दिया गया है.
छापेमारी शुरू : घटना के बाद से डीएसपी विजय आशिष कुजूर के निर्देश पर नक्सलियों की खोज के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. वारदात अंजाम देने के बाद नक्सलियों के जमुई इलाके में जाने की आशंका है. जमुई पुलिस से भी मदद ली जा रही है. आसपास के गांवों से भी इस बाबत जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू: कुजूर
गिरिडीह. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने कहा कि बरदेही के जंगल में अवैध रूप से ढिबरा का खनन किया जा रहा था. शुक्रवार की सुबह माओवादियों ने यहां पर हमला बोलकर श्याम सुंदर नामक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला, जबकि 9-10 लोगों को घायल कर दिया है. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement