Advertisement
आज से सप्ताह में तीन दिन अंडा
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत 30 लाख से अधिक बच्चों को अब मध्याह्न् भोजन में अंडा खिलाया जायेगा. बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा दिया जायेगा. इस योजना का शुभारंभ 13 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में दिन के एक बजे मुख्यमंत्री स्वयं बच्चों […]
रांची : राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत 30 लाख से अधिक बच्चों को अब मध्याह्न् भोजन में अंडा खिलाया जायेगा. बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा दिया जायेगा. इस योजना का शुभारंभ 13 मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर में दिन के एक बजे मुख्यमंत्री स्वयं बच्चों को भोजन में अंडा परोसेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री नीरा यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र ने बताया कि मध्याह्न् भोजन योजना के तहत राज्य सरकार की अतिरिक्त पोषाहार कार्यक्रम लागू किया जा रहा है. इसके तहत चार रुपये प्रति अंडे के हिसाब से बच्चों को सप्ताह में तीन दिन भोजन में अंडा दिया जायेगा. सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को बच्चों को मध्याह्न् भोजन में अंडा खिलाने की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement