Advertisement
कॉलेज कर्मचारियों को मिला छठा वेतनमान
राज्य सरकार ने किया वेतन निर्धारण विवि ने जारी की अधिसूचना रांची : राज्य सरकार ने रांची विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का छठे वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण कर लिया है. इन कर्मचारियों को अब छठे वेतनमान का लाभ मिल जायेगा. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा इन कॉलेजों […]
राज्य सरकार ने किया वेतन निर्धारण
विवि ने जारी की अधिसूचना
रांची : राज्य सरकार ने रांची विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का छठे वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण कर लिया है. इन कर्मचारियों को अब छठे वेतनमान का लाभ मिल जायेगा. मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा इन कॉलेजों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण से संबंधित संचिका विवि को उपलब्ध करा दी गयी है. विवि के रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी ने छठे वेतनमान की अधिसूचना भी जारी कर दी है.
विश्वविद्यालय सूत्रों ने बताया है कि पद चिह्न्ति नहीं किये जाने को लेकर पिछले कई साल से कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं हो पा रहा था. विवि ने काफी मशक्कत के बाद पद चिह्न्ति कर मानव संसाधन विकास विभाग को प्रस्ताव उपलब्ध कराया. इसके आधार पर मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से वेतन निर्धारण का कार्य पूरा हो सका है.
वेतन निर्धारित किये जाने पर कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है. कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों ने मानव संसाधन के प्रति इसके लिए आभार प्रकट करते हुए कहा है कि काफी दिनों से तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए छठे वेतनमान के तहत वेतन निर्धारण की मांग की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement