21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में सभी सरकारी कार्यालयों को बायोमीट्रिक सिस्टम से जोड़ें : मुख्य सचिव

वरीय संवाददातारांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी विभागीय सचिवों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगले दो माह के अंदर सभी जिला, अनुमंडल, प्रमंडल एवं जिला स्तरीय कार्यालयों को बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली से जोड़ा जाये. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सभी विभागीय प्रधान सचिवों एवं सचिवों को इसके लिए उपकरण उपलब्ध कराये जा […]

वरीय संवाददातारांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी विभागीय सचिवों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगले दो माह के अंदर सभी जिला, अनुमंडल, प्रमंडल एवं जिला स्तरीय कार्यालयों को बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली से जोड़ा जाये. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सभी विभागीय प्रधान सचिवों एवं सचिवों को इसके लिए उपकरण उपलब्ध कराये जा चुके हैं. जिन्हें उपकरण नहीं दिये जा सके हैं, उन्हें रेट कांट्रेक्ट की जानकारी दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कर्मियों का निर्धारित समय पर कार्यालय आना एवं जाना हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली जनवरी-2014 से सचिवालय एवं संलग्न कार्यालय में अनिवार्य की जा चुकी है. जिला, अनुमंडल, प्रमंडल एवं जिला स्तरीय कार्यालय के अलावा राज्य के 300 उच्च विद्यालयों एवं 188 अस्पतालों में बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं. बायोमेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने के लिए 51 हजार निबंधित एवं सक्रिय अधिकारी व कर्मचारी हैं. परंतु, केवल आठ हजार लोगों द्वारा ही उपस्थिति दर्ज की जा रही है, यह सही नहीं है. मुख्य सचिव ने इस स्थिति से निपटने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एक कोषांग का गठन करने का निर्देश दिया. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव को प्रतिदिन कार्यालयों का औचक रूप से चयन कर निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया. मुख्य सचिव ने सभी प्रधान सचिव, सचिव एवं विभागाध्यक्षों को बायोमेट्रिक्स व्यवस्था के सुचारु रूप से कार्यान्वयन के लिए अपेक्षित सहयोग देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें