ढाई एकड़ तक जमीन हस्तांतरण का अधिकार: सीएस
रांचीः मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने शहरी और ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने के संबंध में बुधवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा है कि योजना के लिए ढाई एकड़ (एक हेक्टेयर) तक की जमीन हस्तांतरित करने का अधिकार संबंधित जिलों के उपायुक्तों को दिया जायेगा. जमीन हस्तांतरण की औपचारिकताएं पूरा करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का भी निर्देश दिया गया. समिति में उपायुक्त के अलावा पेयजल और स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सदस्य सचिव होंगे.
समिति में अपर समाहर्ता और संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी रहेंगे. बैठक में अपर मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद, पथ निर्माण विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, मानव संसाधन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, नगर विकास और कृषि विभाग के सचिव मौजूद थे.