Advertisement
इंजीनियरों की टीम ने पहाड़ी मंदिर का लिया जायजा
दिल्ली से आयेगा आर्किटेरों का दल रांची : इंजीनियरों की टीम ने रविवार को पहाड़ी मंदिर का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने मंदिर का निरीक्षण कर देखा कि कहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की जा सकती है. अब तक की गयी बोरिंग की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. दल में क्रेडाइ (कंफेडरेशन ऑफ […]
दिल्ली से आयेगा आर्किटेरों का दल
रांची : इंजीनियरों की टीम ने रविवार को पहाड़ी मंदिर का जायजा लिया. टीम के सदस्यों ने मंदिर का निरीक्षण कर देखा कि कहां पर वाटर हार्वेस्टिंग की जा सकती है. अब तक की गयी बोरिंग की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. दल में क्रेडाइ (कंफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के अध्यक्ष कुमुद झा, सचिव दीपक अग्रवाल के अलावा एसडीओ अमित कुमार, हरि जालान व अन्य शामिल थे. करीब 12 बजे पहाड़ी मंदिर पहुंची टीम ने चार घंटे तक मंदिर का जायजा लिया. देखा गया कि पहाड़ी मंदिर कितना लोड ले सकेगा.
इस संबंध में एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बोरिंग के दौरान चट्टान भी निकल रहे हैं. यह बेहतर स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि संभवत: 20 मार्च को दिल्ली से आर्किटेरों का दल रांची पहुंच रहा है. जो पहाड़ी मंदिर का जायजा लेगा.
श्री झा ने बताया कि पूरा पहाड़ी मंदिर 26 एकड़ में फैला हुआ है. इतने बड़े क्षेत्र की प्लानिंग किस तरह से की जाये. इसकी डीपीआर कैसे बनायी जाये, इस पर गहनता से विचार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement