Advertisement
तिलेश्वर हत्याकांड की जांच सीबीआइ करे
रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की ओर से रविवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम में तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गयी और हत्याकांड की तत्काल सीबीआइ से जांच करने की मांग की गयी. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरचा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने […]
रांची : झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की ओर से रविवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम में तिलेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गयी और हत्याकांड की तत्काल सीबीआइ से जांच करने की मांग की गयी.
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरचा के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि स्वर्गीय तिलेश्वर समाज के प्रति समर्पित नेता थे. वैश्यों को जगाने और आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, लेकिन बरही में आठ मार्च 2014 को उनकी हत्या कर दी गयी. कुछ लोग नहीं चाहते थे कि तिलेश्वर समाज को जगायें और बरही से चुनाव लड़ें. इसलिए मोरचा इसकी सीबीआइ जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा. धरना में मुरारीलाल गुप्ता, इंदू भूषण गुप्ता, गुड्डू साहा, शिव किशोर शर्मा, शिव साहू, राजेंद्र गुप्ता, बुलाकी साहू, रमेश लाल गुप्ता, सूरज नंदन गुप्ता, भोला प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement