मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जोलो एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आयी है. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि अपने सेगमेंट में यह किसी डीजे जैसी आवाज वाला है. यह फोन जोलो क्यू 600 क्लब नाम से आयी है. इस स्मार्टफोन को 6499 रुपये की कीमत में उतारा गया है. जोलो क्यू 600 क्लब स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिये गये डीटीएस ऑडियो तकनीक वाले स्पीकर हैं, जो बहुत जोरदार और साफ आवाज निकालते हैं. यह फोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है. जोलो के इस नये फोन में 4.5 इंच की स्क्र ीन दी गयी है. इसमें 5 एमपी कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दिये गये हैं. जोलो क्यू 600 क्लब एक 3 जी स्मार्टफोन है जिसमें दो सिम लगता है. इसमें जीपीआरएस-इडीजीइ, ए-जीपीएस, वाय-फाय, ब्लूटुथ 4.0 और माइक्र ोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गये हैं. इसके अलावा इसमें 1800 एमएएच की बैटरी लगी है 2 जी नेटवर्क पर 19.69 घंटे और 3 जी नेटवर्क के साथ 8.67 घंटे का टॉक टाइम देती है. खासियतस्क्रीन : 4.5 इंचओएस : 4.4.2 एंड्रॉयड किटकैट कैमरा : 5 एमपी प्रोसेसर : 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोररैम : 512 एमबीमेमोरी : 4 जीबीबैटरी : 1800 एमएएचकीमत : 6499 रुपये
जोलो के नये फोन में डीटीएस ऑडियो तकनीक वाले स्पीकर
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जोलो एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आयी है. इस फोन की सबसे खास बात यह है कि अपने सेगमेंट में यह किसी डीजे जैसी आवाज वाला है. यह फोन जोलो क्यू 600 क्लब नाम से आयी है. इस स्मार्टफोन को 6499 रुपये की कीमत में उतारा गया है. जोलो क्यू 600 क्लब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement