केस का प्रभार सौंपने के लिए निगरानी ने चाईबासा एसपी को भेजा पत्रमनरेगा में सरकारी राशि दुरुपयोग को लेकर दर्ज है 14 प्राथमिकी रांची: निगरानी ब्यूरो ने चाईबासा में मनरेगा योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर दर्ज केस का प्रभार सौंपने के लिए चाईबासा एसपी को बुधवार को पत्र भेजा है. इसके साथ ही निगरानी की एक टीम को भी चाईबासा भेजने पर निर्णय लिया गया है. टीम में शामिल अधिकारी चाईबासा पहुंच कर मामले में निगरानी ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराने वाले पूर्व सांसद बागुन सुंब्रई का बयान लेगी. इसके साथ ही टीम उन स्थानों का निरीक्षण भी करेगी, जहां मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य हुए थे और उनमें गड़बड़ी की बात सामने आयी है. उल्लेखनीय है मनरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर निगरानी ब्यूरो में जो शिकायत दर्ज है, उसमें तेजी से जांच के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर है. इसकी सुनवाई पिछले 10 फरवरी को हुई थी. सुनवाई के दौरान निगरानी के अधिकारियों की ओर से न्यायालय को बताया था कि मनरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर पहले से चाईबासा में 14 प्राथमिकी दर्ज है. दर्ज मामलों की जांच की जानी है, लेकिन केस की जांच निगरानी करेगी या नहीं, इस पर निर्णय मंत्रिमंडल निगरानी विभाग को लेना है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार मामले में आगामी 13 अप्रैल से चाईबासा में दर्ज केस की समीक्षा पूरी कर ली जानी है. इसके साथ ही केस चाईबासा के विभिन्न थानों में दर्ज कांड का प्रभार निगरानी को सौंपने के लिए निर्णय लिया गया है.
चाईबासा में मनरेगा में हुई गड़बड़ी के मामले में निगरानी करेगी जांच
केस का प्रभार सौंपने के लिए निगरानी ने चाईबासा एसपी को भेजा पत्रमनरेगा में सरकारी राशि दुरुपयोग को लेकर दर्ज है 14 प्राथमिकी रांची: निगरानी ब्यूरो ने चाईबासा में मनरेगा योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर दर्ज केस का प्रभार सौंपने के लिए चाईबासा एसपी को बुधवार को पत्र भेजा है. इसके साथ ही निगरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement