फोटो 4 एस आई एम बानो 1, भतन-कीर्तन करते श्रद्धालु.बानो(सिमडेगा). प्रखंड के राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर के द्वितीय वार्षिक स्थापना दिवस के दूसरे दिन अखंड हरि कीर्तन अधिवास व नामकरण कार्यक्रम के साथ आरंभ हुआ. मंदिर परिसर हरे रामा हरे कृष्णा के नारों से गुंजायमान रहा. कार्यक्रम में पुजारी की भूमिका भरतु दुबे व मनोहर प्रसाद ने निभायी. यजमान के रुप में गोपाल सिंह सपत्नीक मौजूद हैं. हरि कीर्तन कार्यक्रम में बानो, पबुड़ा, लचारगढ़, हरिजन बस्ती, उकौली के कीर्तन मंडली भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का समापन पांच मार्च को पूर्णाहुति व भंडरा कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा. कार्यक्रम के सदस्य गणेश ने बताया कि नगर भ्रमण सात बजे से आरंभ किया जायेगा. नगर भ्रमण मंदिर से किया जायेगा. इसके बाद नगर भ्रमण पूरे गांव में किया जायेगा.12 बजे से भंडारा कार्यक्रम होगा.होली मिलन समारोह का आयोजनबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने एक-दूसरे को रंग व अबीर लगा कर होली की मुबारकबाद दी. समारोह में विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बच्चों ने होली गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्राचार्य संतोष दास, तपेश्वर महतो, यमुना कुमारी, दशरथी कुमारी, गणेश सिंह आदि उपस्थित थे.वार्षिक परीक्षा 10 सेबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित विवेकानंद विद्या मंदिंर स्कूल में 10 मार्च वार्षिक परीक्षा आरंभ होगी. जानकारी प्राचार्य संतोष दास ने दी.
BREAKING NEWS
पूजन व कीर्तन में ूउमड़े श्रद्धालु
फोटो 4 एस आई एम बानो 1, भतन-कीर्तन करते श्रद्धालु.बानो(सिमडेगा). प्रखंड के राधा कृष्ण मंदिर में मंदिर के द्वितीय वार्षिक स्थापना दिवस के दूसरे दिन अखंड हरि कीर्तन अधिवास व नामकरण कार्यक्रम के साथ आरंभ हुआ. मंदिर परिसर हरे रामा हरे कृष्णा के नारों से गुंजायमान रहा. कार्यक्रम में पुजारी की भूमिका भरतु दुबे व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement