35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 जिलों में सीमेंट व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी

रांची: वाणिज्यकर विभाग ने राज्य के 11 जिलों में एसीसी और अंबुजा सीमेंट के अधिकृत विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सीमेंट व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी करने से संबंधित मिली सूचनाओं के आधार पर की गयी. प्रारंभिक जांच में कोडरमा में हुई छापेमारी में 34 हजार बैग सीमेंट जब्त किये गये हैं. स्टॉक […]

रांची: वाणिज्यकर विभाग ने राज्य के 11 जिलों में एसीसी और अंबुजा सीमेंट के अधिकृत विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई सीमेंट व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी करने से संबंधित मिली सूचनाओं के आधार पर की गयी. प्रारंभिक जांच में कोडरमा में हुई छापेमारी में 34 हजार बैग सीमेंट जब्त किये गये हैं. स्टॉक का कोई ब्योरा नहीं था. इसमें 20 हजार एसीसी के बैग व 14 हजार बैग अंबुजा सीमेंट थे.

विभागीय सचिव एमआर मीणा के निर्देश के बाद अफसरों ने कार्रवाई शुरू की. छापेमारी के दायरे में एसीसी के 15 और अंबुजा सीमेंट के पांच अधिकृत विक्रेता शामिल हैं. इन व्यापारियों के ठिकानों पर फिलहाल दस्तावेज में दिखायी गयी बिक्री और स्टॉक में उपलब्ध सीमेंट की जांच पड़ताल की जा रही है. रांची में एक सीमेंट व्यापारी के सेल रजिस्टर और स्टॉक में भी भारी अंतर पाया गया है.

सेल रजिस्टर में जिन तीन हजार बैग सीमेंट की बिक्री दिखायी गयी है, वह उसके स्टॉक में मौजूद है. कई व्यापारियों ने ‘छूट’ के नाम पर टैक्स की रकम कम चुकायी है. राज्य में सीमेंट पर कंपनी द्वारा निर्धारित बिक्री मूल्य पर 14 प्रतिशत टैक्स लागू है. यदि कोई व्यापारी ‘छूट’ के नाम पर बिक्री मूल्य कम करता है, तो भी उसे कंपनी द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही टैक्स देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें