रांची/गिरिडीह: गिरिडीह जेल में बंद नक्सलियों ने जेल ब्रेक कर फरार होने की योजना बनायी है. इसके लिए जेल के भीतर ही नक्सलियों ने बैठक की है. इसका खुलासा 14 फरवरी को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार महिला शांति सोरेन के पास से मिले पत्रों से हुआ है. शांति सोरेन गिरिडीह जेल में बंद नक्सली छोटका […]
रांची/गिरिडीह: गिरिडीह जेल में बंद नक्सलियों ने जेल ब्रेक कर फरार होने की योजना बनायी है. इसके लिए जेल के भीतर ही नक्सलियों ने बैठक की है. इसका खुलासा 14 फरवरी को कोर्ट परिसर से गिरफ्तार महिला शांति सोरेन के पास से मिले पत्रों से हुआ है. शांति सोरेन गिरिडीह जेल में बंद नक्सली छोटका मरांडी की पत्नी है.
छोटका मरांडी वही नक्सली है, जो 09 नवंबर 2012 को गिरिडीह कोर्ट हाजत से जेल परिसर आते वक्त कैदी वैन पर नक्सलियों द्वारा किये गये हमले के दौरान फरार हुआ था. शांति के पास से बरामद पत्रों से पता चला है कि नक्सली जेल के पूर्वी हिस्से की दीवार को फांद कर भागने की साजिश रच रहे हैं. गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार गरदेशी ने बताया कि जेल में बंद नक्सलियों की गतिविधि पर पुलिस की नजर है. पुलिस की सतर्कती की वजह से ही नक्सलियों की योजना विफल हुई है. सूत्रों ने बताया कि जेल के भीतर अभी करीब 40 हार्डकोर नक्सली हैं.
पिछले दिनों प्रशासन ने जेल में छापामारी की थी. इस दौरान मिले तथ्यों से पुलिस को पता चला है कि जेल में बंद नक्सली अपनी हर सूचना बाहर पहुंचा रहे हैं.
इसमें उन्हें जेलकर्मियों का भी सहयोग मिलता है. एक पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि नक्सलियों को जेलकर्मियों का सहयोग नहीं मिल रहा है. सहयोग के लिए जेलकर्मियों को मोटी रकम भी देनी है.