बैठक की अध्यक्षता चडरी सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने की. इस अवसर पर अजय कच्छप, राजेश मुंडा, विक्की मुंडा, सबलू मुंडा, संदीप उरांव, शिवा कच्छप, सत्यनारायण लकड़ा, शोभा कच्छप, संजय कुजूर, सिमोन उरांव, मुन्ना टोप्पो, संतोष तिर्की, राजू लकड़ा, करमा उरांव, उर्मिला लिंडा, मोना कच्छप, रीना किस्पोट्टा, सामू पाहन, राजकुमार उरांव, रवि खलखो व अन्य मौजूद थे.
Advertisement
चडरी सरना समिति की बैठक, पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग
रांची: सरहुल पूजा और शोभायात्र को लेकर चडरी सरना समिति की बैठक रविवार को अखड़ा में हुई. इसमें जिला प्रशासन से सभी अखड़ा की साफ-सफाई, बिजली, ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था और समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग की गयी. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो ने कहा कि प्रशासन […]
रांची: सरहुल पूजा और शोभायात्र को लेकर चडरी सरना समिति की बैठक रविवार को अखड़ा में हुई. इसमें जिला प्रशासन से सभी अखड़ा की साफ-सफाई, बिजली, ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था और समुचित संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग की गयी. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो ने कहा कि प्रशासन चिकित्सा व्यवस्था व एंबुलेंस मुहैया कराये.
सरहुल की तैयारी की समीक्षा
केंद्रीय सरना पूजा समिति हातमा के तत्वावधान में रविवार को सरहुल पूजा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में केंद्रीय सरना स्थल हातमा में पूजा को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने, समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी देने पर चर्चा की गयी. सरहुल पर्व के तहत 22 मार्च को मिट्टी कोड़ना, केकड़ा पकड़ना, उपवास और जल रखने की विधि होगी. 23 मार्च को पूजा एवं शोभायात्र निकाली जायेगी. 24 मार्च को फुलखोंसी का आयोजन होगा. बैठक में हातमा के जगलाल पाहन, लक्ष्मीनारायण मुंडा, दीपक हेमरोम, संतोष मुंडा, महेंद्र मुंडा, निर्मल पाहन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement