कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर बंधु ने कहा
रांची : मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है. मैं मुद्दों की राजनीति करता हूं. मेरे कुछ मुद्दे हैं, जिनके बारे में कांग्रेस को बताया है.
वे इन मुद्दों पर सहमत होंगे, तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा. यूं ही किसी के ऑफिस में जाकर गेंदा फूल की माला नहीं पहन लूंगा. स्थानीयता मुद्दे को सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में शामिल किया गया है. काफी बहस हो चुकी है. अब सरकार को चाहिए कि एक समय–सीमा में इस पर पहल करे.
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बंधु ने कहा कि निश्चित रूप से खतियान झारखंडी की पहचान है. इसके अलावा पुश्तों से रह रहे कुछ भूमिहीन लोगों की भी पहचान जरूरी है. चंद लोग नहीं चाहते कि स्थानीय नीति परिभाषित हो. बंधु ने सरना धर्म कोड लागू करने, भूमि घोटालों की जांच, पांचवीं अनुसूची के पालन की बात भी कही.