पत्र की प्रति डीजीपी को भी भेजी गयी है. पत्र में कहा गया है कि थानों की मिलीभगत से कोयला का अवैध कारोबार हो रहा है. आइजी ने एसपी से कहा है कि इन थाना क्षेत्रों से कोयले के अवैध कारोबार को प्रभावी रूप से बंद कराया जाये. साथ ही इस कारोबार में शामिल थानेदारों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाये. यदि थाना का प्रभारी अवैध कोयला कारोबार को रोकने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं, तो उन्हें तुरंत थाना प्रभारी के पद से हटाया जाये. साथ ही ऐसे थाना प्रभारियों को धनबाद जिला बल से हटा कर उग्रवाद प्रभावित जिला में पदस्थापित करने का प्रस्ताव भेजा जाये.
Advertisement
आइजी ने लिखा, धनबाद में हो रही कोयला चोरी
रांची: धनबाद जिला के गोविंदपुर, कालीबथान, राजगंज, निरसा, कतरास, बरवाअड्डा, तीसरा व महुदा थाना क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार जारी है. सरकार और आइजी के स्तर से अवैध कोयले के कारोबार को बंद करने के आदेश का भी असर नहीं हुआ है. इसे लेकर कोयला क्षेत्र जोन के आइजी तदाशा मिश्र ने धनबाद के […]
रांची: धनबाद जिला के गोविंदपुर, कालीबथान, राजगंज, निरसा, कतरास, बरवाअड्डा, तीसरा व महुदा थाना क्षेत्र में कोयला का अवैध कारोबार जारी है. सरकार और आइजी के स्तर से अवैध कोयले के कारोबार को बंद करने के आदेश का भी असर नहीं हुआ है.
इसे लेकर कोयला क्षेत्र जोन के आइजी तदाशा मिश्र ने धनबाद के एसपी को पत्र लिखा है.
10 जनवरी को भी दिया था आदेश
पुलिस मुख्यालय को मिले पत्र के मुताबिक 10 जनवरी को बोकारो जोन के आइजी ने सभी एसपी को पत्र लिखा था. इसमें कोयला, पत्थर आदि के अवैध उत्खनन, परिवहन और खरीद-बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश गया दिया था. पत्र के मुताबिक कुछ जिले ने कोयला-पत्थर के अवैध कारोबार पर रोक लगाया है, लेकिन धनबाद जिले में अब भी अवैध कारोबार जारी है.
सीएम ने दी थी चेतावनी
पिछले माह मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि किसी जिला में कोयला, लोहा या पत्थर का अवैध कारोबार होता है, तो इसके लिए जिला के डीसी-एसपी जिम्मेदार माने जायेंगे. सरकार ने ऐसे जिले के एसपी-डीसी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement