रांची. गरमी के दिनों में पेयजल की किल्लत वाले 88 मोहल्लों में रांची नगर निगम टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करेगा. इसके लिए 88 मोहल्लों में टंकियां लगायी जायेंगी. इन टंकियों में दिन में दो बार टैंकर से पानी भरा जायेगा. मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि इन टंकियों का पानी लोग पीने के लिए उपयोग करेंगे. मेयर ने कहा कि गरमी शुरू भी नहीं हुई है. परंतु कहीं चापाकल तो कहीं बोरिंग खराब होने की सूचनाएं मिल रही हैं. इन सभी को दुरुस्त करवा दिया जाये तो पीने की किल्लत काफी हद तक दूर हो जायेगी. बैठक में सीइओ प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश, डिप्टी सीइओ ज्ञानेंद्र कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सहित विभिन्न शाखा के प्रभारी उपस्थित थे. इन मोहल्लों को किया गया चिह्नित इरगू टोला, आनंद नगर, पहाड़ी इमाम बाड़ा, कडरू सरना टोली, रातू रोड इंद्रपुरी, कटहल गोंदा, मधुकम सुखदेव नगर थाना के पास, डोम टोली गुदड़ी चौक, सेंट्रल स्ट्रीट, ग्वाला टोली चौक, खेत मोहल्ला, निजाम नगर, बच्चा कब्रिस्तान के पास, पुरानी रांची, भरम टोली, चिरौंदी, सिंदवार टोली, हातमा, एदलहातू, विद्यानगर, सतरंजी, हटिया, मौसीबाड़ी व अन्य. सड़क-नाली का टेंडर जल्द करें मेयर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले साल विधान सभा चुनाव को लेकर काफी दिनों तक आचार संहिता लगी रही. इससे विकास कार्य लंबित रह गये. इसलिए सड़क व नाली के जो भी प्राक्कलन बनाये गये हैं, उनका टेंडर जल्द से जल्द करें. वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले इनका निर्माण कार्य शुरू होना चाहिए.
जल संकट के लिए 88 मोहल्ले चिह्नित, टैंकर से होगी जलापूर्ति
रांची. गरमी के दिनों में पेयजल की किल्लत वाले 88 मोहल्लों में रांची नगर निगम टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करेगा. इसके लिए 88 मोहल्लों में टंकियां लगायी जायेंगी. इन टंकियों में दिन में दो बार टैंकर से पानी भरा जायेगा. मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को निगम अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement