Advertisement
रेल बजट कल, रांची को नयी ट्रेन मिलने की उम्मीद
दक्षिण के लिए मिल सकती है नयी सुपरफास्ट ट्रेन रांची : रेल बजट गुरुवार को पेश होगा. इस रेल बजट से राज्य के लोगों की काफी उम्मीद है. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के कारण लोगों को कई ट्रेनें व नयी रेल परियोजना मिलने की उम्मीद है. सांसद रामटहल चौधरी ने कई […]
दक्षिण के लिए मिल सकती है नयी सुपरफास्ट ट्रेन
रांची : रेल बजट गुरुवार को पेश होगा. इस रेल बजट से राज्य के लोगों की काफी उम्मीद है. केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के कारण लोगों को कई ट्रेनें व नयी रेल परियोजना मिलने की उम्मीद है. सांसद रामटहल चौधरी ने कई नयी ट्रेनों की मांग की है.
इसके अलावा हटिया-यशवंतपुर, राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन करने के अलावा दरभंगा-हैदराबाद सहित अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भोजनयान सेवा शुरू करने की मांग की गयी है. इसके अलावा नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रांची से यशवंतपुर, रांची से त्रिवेंद्रम व देहरादून के लिए नयी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है.
रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि इस बार कम संख्या में नयी ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. इस कारण ज्यादा ट्रेन मिलने की उम्मीद कम है, लेकिन एक-दो नयी ट्रेन मिल सकती है. इसमें दक्षिण दिशा के लिए ट्रेन मिल सकती है, क्योंकि इसकी मांगे सभी लोगों ने की है.
पिछले साल रांची को दो नयी ट्रेन रांची-न्यू जलपाईगुड़ी व हटिया-राउरकेला पैसेंजर मिली थी, जिसका परिचालन हाल ही में शुरू हुआ है.
ये हैं मांगें
रांची से त्रिवेंद्रम के लिए नयी ट्रेन चलायी जाये.
गुजरात, बिहार, लखनऊ होते हुए देहरादून और इंदौर के लिए भी नयी ट्रेन चलायी जाये
यशवंतपुर, मुंबई, पुणो, नयी दिल्ली के लिए प्रतिदिन राजधानी व गरीब रथ चले.
विलासपुर से हापा तक के लिए चल रही एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार हटिया तक किया जाये.
गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक किया जाये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement