– तिरिलपोसी में हुई गिरफ्तारी, एसपी ने की पुष्टि- चाईबासा जेल ब्रेक कर भागा था विशु- 2009 के विधानसभा चुनाव में लैंड माइंस बिछाने में भी था शामिलसंवाददाता, चाईबासानौ दिसंबर 2014 को चाईबासा जेल ब्रेक में फरार नक्सली विशु बोदरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विशु बोदरा की गिरफ्तारी तिरलिपोसी से हुई है. सीआरपीएफ 174 बटालियन ने विशु को गिरफ्तार किया है. विशु के साथ हत्या के आरोप में वारंटी तथा फरार चल रहे एक और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिसिया जांच पड़ताल के लिए हत्या के आरोपी के नाम का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है. पुलिस के हत्थे चढ़ा विशु हार्डकोर नक्सली की श्रेणी में आता है. विशु 2009 के विधानसभा चुनाव में तिरिलपोसी के पास हुए लैंड माइंस विस्फोट का भी आरोपी है. इस विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया था. पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी. विशु तितलीघाट का निवासी बताया जा रहा है. विशु बोदरा के पकड़े जाने की पुष्टि चाईबासा के नवनियुक्त एसपी डॉ माइकल राज एस ने भी की है.
नक्सली विशु बोदरा संग हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
– तिरिलपोसी में हुई गिरफ्तारी, एसपी ने की पुष्टि- चाईबासा जेल ब्रेक कर भागा था विशु- 2009 के विधानसभा चुनाव में लैंड माइंस बिछाने में भी था शामिलसंवाददाता, चाईबासानौ दिसंबर 2014 को चाईबासा जेल ब्रेक में फरार नक्सली विशु बोदरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विशु बोदरा की गिरफ्तारी तिरलिपोसी से हुई है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement