27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में उपलब्ध है स्वाइन फ्लू की दवा

बाजार में आ गयी है स्वाइन फ्लू की दवा संवाददाता, रांची स्वाइन फ्लू से अब राज्य में लोगों की जान बचायी जा सकती है. स्वाइन फ्लू के वायरस से लड़नेवाली दवा बाजार में आ गयी है. स्वास्थ्य विभाग एवं राजगढि़या सुपरस्पेशियलिटी केयर के संयुक्त प्रयास से जीवन रक्षक दवा बाजार में आ गयी है. हरमू […]

बाजार में आ गयी है स्वाइन फ्लू की दवा संवाददाता, रांची स्वाइन फ्लू से अब राज्य में लोगों की जान बचायी जा सकती है. स्वाइन फ्लू के वायरस से लड़नेवाली दवा बाजार में आ गयी है. स्वास्थ्य विभाग एवं राजगढि़या सुपरस्पेशियलिटी केयर के संयुक्त प्रयास से जीवन रक्षक दवा बाजार में आ गयी है. हरमू रोड सेंटर में दवा का पर्याप्त स्टॉक है. दवा 75 एमजी, 60 एमजी, 30 एमजी एवं सिरप में उपलब्ध है. दवा को सेंटर से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 450 रुपये से 475 रुपये तक है. कैसे मिलेगी दवास्वाइन फ्लू की इस दवा को प्राप्त करने के लिए राजगढि़या सुपरस्पेशियलिटी केयर में चिकित्सक की परची लानी होगी. परची पर स्वाइन फ्लू का मरीज होने एवं दवा शुरू करने की पूरी जानकारी चिकित्सक द्वारा दर्ज होना जरूरी है. परिजन से परची का फोटो कॉपी भी जमा कराया जायेगा. इसके बाद मरीज एवं उसके परिजन को दवा दी जायेगी. दवा बिक्री के लिए स्पेशल लाइसेंस स्वाइन फ्लू की दवा बेचनेवाले स्टॉकिस्ट के पास शिड्यूल एक्स ड्रग का लाइसेंस होना जरूरी है. ऐसे लाइसेंस धारक के पास ही स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध करायी जाती है. इससे सरकार के पास पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है कि दवा की बिक्री कौन कर रहा है.यहां कर सकते है संपर्कमरीज एवं परिजन स्वाइन फ्लू की दवा की जानकारी के लिए राजगढि़या सुपरस्पेशियलिटी केयर सेंटर के टॉल फ्री नंबर 1800123007 पर संपर्क कर सकते हैं.कोट:::हमारे पास दवा उपलब्ध है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दवाओं का स्टॉक मंगा लिया गया है.अश्विनी राजगढि़या, राजगढि़या सुपरस्पेशियलिटी केयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें