28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खम्हार में देवी मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास

(4) मंदिर निर्माण का शिलान्यास करते. कुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र खम्हार गांव में मंगलवार को देवी मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने पूजा-अर्चना करते हुए कुदाल चला कर मंदिर की नींव रखी. पुरोहित अर्जुन देव पौराणिक ने विधि विधान के साथ […]

(4) मंदिर निर्माण का शिलान्यास करते. कुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र खम्हार गांव में मंगलवार को देवी मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कमल किशोर भगत ने पूजा-अर्चना करते हुए कुदाल चला कर मंदिर की नींव रखी. पुरोहित अर्जुन देव पौराणिक ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी. श्री भगत ने कहा कि मंदिर का निर्माण एवं देवी-देवता की स्थापना कराना पुण्य का काम है. माता भगवती ने अपने संतानों को आशीर्वाद दिये. जंगलों, पहाड़ों से घिरे इस गांव के लोगों ने जो मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया, वह तारीफ के काबिल है. सोमवार रात्रि आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है. मंदिर निर्माण शिलान्यास के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. विधायक ने मंदिर निर्माण में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर निर्माण समिति के रामसुंदर लोहरा, गोपाल उरांव, नरेंद्र उरांव, छेदी प्रधान, कर्मदेव उरांव, अरुण उरांव, जगरनाथ उरांव, बुधराम उरांव, मुखिया सरस्वती देवी, बाड़ो देवी, ओमप्रकाश भारती, लाल गुड्डू, कलीम खान, पंचम लाल, राजेंद्र लोहरा, संतोष कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें