28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री को स्वाइन फ्लू

पूरे देश में मृतकों की संख्या 833 हुईगांधीनगर/नयी दिल्ली. गुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंकर चौधरी को स्वाइन फ्लू हो गया है. जांच के बाद शंकर चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गुजरात में स्वाइन फ्लू से हाहाकार मचा हुआ है. अबतक गुजरात में स्वाइन फ्लू से 219 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात […]

पूरे देश में मृतकों की संख्या 833 हुईगांधीनगर/नयी दिल्ली. गुजरात के स्वास्थ्य राज्य मंत्री शंकर चौधरी को स्वाइन फ्लू हो गया है. जांच के बाद शंकर चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. गुजरात में स्वाइन फ्लू से हाहाकार मचा हुआ है. अबतक गुजरात में स्वाइन फ्लू से 219 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में करीब 3300 लोग स्वाइन फ्लू से पीडि़त हुए हैं. स्वाइन फ्लू से 21 और लोगों की मौत के बाद देशभर में इस रोग से मरनेवालों की कुल संख्या 833 हो गयी, जबकि एच1एन1 विषाणु से प्रभावित लोगों की संख्या 14,000 का आंकड़ा पार कर गयी. गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी स्वाइन फ्लू हो गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 22 फरवरी तक मृतकों की सबसे अधिक संख्या गुजरात में 219 दर्ज की गयी, जबकि राजस्थान मंे 214 दर्ज की गयी. राजस्थान और गुजरात में क्रमश: 4549 और 3107 लोग बीमार हुए हैं. मध्य प्रदेश में 112 लोगों की, जबकि महाराष्ट्र में 99 लोगों की मौत हुई. तेलंगाना में 51 लोगों की मौत हुई, जबकि 1316 लोग बीमार हुए. तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के 56 नये मामले सामने आये हैं. दिल्ली में इस बीमारी से अब तक आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 2241 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं. सरकार ने कहा है कि सभी उपाय किये जा रहे हैं और दवाओं की कोई कमी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें