Advertisement
20124 बच्चों को मिला पोलियो ड्रॉप
नामकुम : नामकुम प्रखंड में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलायी गयी. टाटी पश्चिमी में मुखिया बंधन तिग्गा व उपमुखिया शैलेश मिश्र ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की. मौके पर नमिता महतो, सरिता महतो, सुनीता शर्मा, […]
नामकुम : नामकुम प्रखंड में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलायी गयी. टाटी पश्चिमी में मुखिया बंधन तिग्गा व उपमुखिया शैलेश मिश्र ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर अभियान की शुरुआत की.
मौके पर नमिता महतो, सरिता महतो, सुनीता शर्मा, विभा श्रीवास्तव, रोहित श्रीवास्तव आनंद आदि मौजूद थे.बुढ़मू. बुढ़मू सीएचसी में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत उपप्रमुख प्रतिनिधि हरदेव साहू ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिला कर किया. प्रखंड के 28053 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार को अभियान के तहत प्रखंड के 24546 बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलायी गयी. सोमवार को डोर-टू-डोर अभियान चला कर दवा पिलायी जायेगी.
रातू : रातू प्रखंड में रविवार को पांच वर्ष तक के 20124 बच्चों पोलियोरोधी दवा पिलायी गयी. इसके लिए प्रखंड में 255 केंद्र बनाये गये थे. सीएचसी प्रभारी ललित रंजन पाठक ने बताया कि प्रखंड में 25 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. रविवार को 81 फीसदी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी गयी. बचे हुए बच्चों को सोमवार को डोर-टू-डोर अभियान चला कर दवा पिलायी जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुजीत कश्यप, डॉ अरविंद रजक, डॉ कुसुम बाड़ा, डॉ स्वाति, डॉ सुमित्र, डॉ भानु प्रिया, डॉ दिव्या, डॉ वर्षा, डॉ विवेकानंद शुभम लाल, अरुण सिंह, धर्मशिला, वैशाली, राजकुमार आदि ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement