21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो मुक्त में एकजुटता जरूरी : ुउपायुक्त

22जीडब्लयूपीएच13-पोलिया ड्रॉप पिलाती उपायुक्तगढ़वा. स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन किया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दीप जला कर इसका उदघाटन किया. इस मौके पर बोलते हुए राजेश्वरी बी ने कहा कि जो लक्ष्य लिया गया है, उसे हर हाल में पूरा करें. पोलियो अभियान में उन्होंने सामाजिक संस्थाओं […]

22जीडब्लयूपीएच13-पोलिया ड्रॉप पिलाती उपायुक्तगढ़वा. स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन किया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दीप जला कर इसका उदघाटन किया. इस मौके पर बोलते हुए राजेश्वरी बी ने कहा कि जो लक्ष्य लिया गया है, उसे हर हाल में पूरा करें. पोलियो अभियान में उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत देश पोलियो मुक्त हो गया है, लेकिन पड़ोसी देश में अभी भी पोलियो समाप्त नहीं हुआ है. इसके कारण भारत मंे भी पुन: इसके पहुंचने का खतरा बना हुआ है. इसके कारण भारत में पोलियो अभियान जारी रखा गया है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आरजेपी सिंह ने कहा कि हर घर में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. किसी भी हाल में एक भी बच्चा को दवा पिलाने से नहीं छोड़ना है. जिले में इस बार 89 हजार 436 बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी है. इसके लिए 1332 बूथ बनाये गये हैं. इसमें रांची से आयी 38 सदस्यीय टीम भी निगरानी कर रही है. इसके अलावा 32 मोबाइल टीम व 254 सुपरवाइजर भी लगाये गये हैं. कार्यक्रम में आरसीएच पदाधिकारी डॉ एनके रजक, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष कुमार, अजय साहू, हर्ष अग्रवाल, सुबोध सिंह, संजय कुमार, सरिता कुमारी, शारदा दास, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें