23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाई एस रमेश ने लिया एसपी का पदभार

21कोडपी3संगीता कुमारी से पदभार लेने के दौरान नए एसपी वाई एस रमेश.जिले के 16वें एसपी बने वाई एस रमेशकोडरमा. जिले के 16वें एसपी के रूप में शनिवार को वाई एस रमेश ने पदभार लिया. उन्हें एसपी संगीता कुमारी ने पदभार सौंपा. संगीता कुमारी का तबादला विशेष शाखा रांची में हुआ है, जबकि रांची में ट्रैफिक […]

21कोडपी3संगीता कुमारी से पदभार लेने के दौरान नए एसपी वाई एस रमेश.जिले के 16वें एसपी बने वाई एस रमेशकोडरमा. जिले के 16वें एसपी के रूप में शनिवार को वाई एस रमेश ने पदभार लिया. उन्हें एसपी संगीता कुमारी ने पदभार सौंपा. संगीता कुमारी का तबादला विशेष शाखा रांची में हुआ है, जबकि रांची में ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्यरत वाई एस रमेश को कोडरमा का नया एसपी नियुक्त किया गया है. वाई एस रमेश 2010 बैच के आइपीएस ऑफिसर हैं और वे मूलत: कर्नाटक वेल्लारी के रहने वाले हैं. इससे पहले वे टंडवा के एएसपी, पाकुड़ व पलामू के एसपी भी रह चुके हैं. उन्होंने पुलिसिंग मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने कहा कि जनता को न्याय दिलाने के साथ ही अपराध मुक्त वातावरण देना उनका काम है. उन्होंने कहा कि पुलिस को टेक्नोलॉजी से युक्त कर आगे बढ़ाना है. कोर पुलिसिंग पर उनका ज्यादा ध्यान रहेगा. मौके पर एएसपी नौशाद आलम, डीएसपी हरिलाल यादव, प्रशिक्षु डीएसपी विकासचंद्र श्रीवास्तव, राजा कुमार मित्रा भी मौजूद थे. पदभार सौंपने के दौरान झारखंड पुलिस अनुसचिविय पदाधिकारी संघ की ओर से संगीता कुमारी को सम्मानित किया गया. साथ ही नए एसपी का स्वागत हुआ. मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री राकेश पति शर्मा, जितेंद्र कुमार, उमाशंकर सिंह, कौशलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रवि वर्मा, अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें