Advertisement
प्रभात खबर का घरौंदा मेला आज से मिलन पैलेस में
रांची : प्रभात खबर व रेडियो धूम (104.8 एफएम) की ओर से क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस में घरौंदा मेला का आयोजन किया जा रहा है. मकान या फ्लैट लेने का सपना पालनेवाले यहां आकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. 21 व 22 फरवरी को मिलन पैलेस में घरौंदा नाम से मेला लगाया जायेगा. […]
रांची : प्रभात खबर व रेडियो धूम (104.8 एफएम) की ओर से क्लब रोड स्थित मिलन पैलेस में घरौंदा मेला का आयोजन किया जा रहा है. मकान या फ्लैट लेने का सपना पालनेवाले यहां आकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. 21 व 22 फरवरी को मिलन पैलेस में घरौंदा नाम से मेला लगाया जायेगा.
यहां लोगों को एक ही छत के नीचे घर, जमीन, फ्लैट, होम लोन, वास्तु, इंटीरियर, मोडय़ूलर किचन आदि की जानकारी दी जायेगी. मेले में रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, पटना, कोलकाता, दिल्ली समेत देश के अन्य क्षेत्र के बिल्डर अपने प्रोजेक्ट लायेंगे. इसके साथ ही बैंक, हाउसिंग फाइनांस, ऑन स्पॉट लोन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके मुख्य प्रायोजक वास्तु विहार है. मेले में आनेवाले लोगों के लिए लकी ड्रॉ कूपन के जरिये ईनाम जीतने का सुनहरा मौका है. इवेंट की जानकारी के लिए फोन नं 9835482228 पर सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली में मकान चाहते हैं तो राकेश 8800291852, दीपिन 9717 825999 और ज्योति 9582360775 से संपर्क कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement