विश्रामपुर (पलामू). विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के काबीना मंत्री बनने पर विश्रामपुर जश्न में डूब गया़ भाजपाइयों ने रेहला व विश्रामपुर में जुलूस निकाला. अबीर-गुलाल उड़ाये. जम कर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पास बधाइयों का तांता लग गया. वरीय भाजपा नेता सतेंद्रनाथ चौबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब विश्रामपुर विस क्षेत्र सहित पूरे पलामू का विकास तेज होगा़ श्री चौबे ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार व्यक्त किया. रामचंद्र चंद्रवंशी को बधाई दी़ युवा भाजपा नेता शिववंश मिश्रा ने भी श्री चंद्रवंशी को स्वास्थ्य मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है. कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा का ढांचा अब सुदृढ़ हो जायेगा. बधाई देनेवालों में नंददेव यादव, प्रमोद दीक्षित, प्रेम दीक्षित, कृष्ण मुरारी सिंह, धनंजय गिरी, मनोज दीक्षित, दया दीक्षित, रघुनाथ चौधरी, विजय दीक्षित, उमेश चौधरी, मदन गिरी, श्रद्धा दीक्षित, विजय दीक्षित, धीरन तिवारी, राजेश पासवान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है़ ग्रामीण चिकित्सक संघ ने दी बधाईरामचंद्र चंद्रवंशी के स्वास्थ्य मंत्री बनने पर ग्रामीण चिकित्सक संघ ने उन्हें बधाई दी है़ संघ के प्रमुख डॉ डीपी शुक्ला ने कहा कि रामचंद्र चंद्रवंशी पहले से ही विकास कार्यों में रुचि रखते हैं. अब उनके मंत्री बनने से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि श्री चंद्रवंशी के मंत्री बनने से पलामू में मेडिकल कॉलेज खुलने की राह आसान हो गयी है.
BREAKING NEWS
रामचंद्र चंद्रवंशी के मंत्री बनने पर मना जश्न
विश्रामपुर (पलामू). विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के काबीना मंत्री बनने पर विश्रामपुर जश्न में डूब गया़ भाजपाइयों ने रेहला व विश्रामपुर में जुलूस निकाला. अबीर-गुलाल उड़ाये. जम कर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को मिठाई खिलायी. मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के पास बधाइयों का तांता लग गया. वरीय भाजपा नेता सतेंद्रनाथ चौबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement