रांची: राज्य निर्वाचन आयोग ने रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख तय कर दी है. साथ ही नये डिप्टी मेयर को पद की शपथ दिलाने के लिए मेयर की जगह प्रमंडलीय आयुक्त वंदना दादेल को सक्षम बताया है.
14 मई को सभी 55 पार्षद मिल कर डिप्टी मेयर का चुनाव करेंगे. इस बार मेयर का चुनाव नहीं होने के कारण डिप्टी मेयर का पद काफी महत्वपूर्ण हो गया है. मेयर का चुनाव होने तक डिप्टी मेयर ही नगर निगम का मुखिया होगा. मेयर चुनाव होने तक रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर में मेयर की शक्तियां भी सम्मिलित होंगी. इस कारण पार्षद डिप्टी मेयर को लेकर उत्साहित हैं. समर्थन मांगने और दिलाने का खेल शुरू है. टी-पार्टी और सामूहिक भोज के बहाने जुटान होने लगा है.
पुराने पार्षदों ने चुनावी अभियान शुरू किया
डिप्टी मेयर बनने के लिए अखाड़े में उतरनेवाले पार्षदों में ज्यादातर वहीं पार्षद हैं, जो पिछली बार भी चुनाव जीते थे. संजीव विजयवर्गीय, अशोक यादव, प्रदीप अग्रवाल व सलाउद्दीन ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. ये पार्षदों से संपर्क कर समर्थन जुटाने में लग गये हैं. नये पार्षद भी पीछे नहीं हैं. पहली बार वार्ड 37 से चुने गये अरुण कुमार झा भी खुद को डिप्टी मेयर की दौड़ में शामिल बता रहे हैं. सूचना है कि डिप्टी मेयर के प्रत्याशी पार्षद विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन भी हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस व आजसू सहित अन्य पार्टियों से समर्थन लेने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, पार्टियों ने अब तक समर्थित प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
पार्षदों की आंखों में आस
डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर नव नियुक्त पार्षदों में काफी उत्साह है. कई की आंखें इस आस में प्रत्याशियों को तलाश रही हैं कि इसी बहाने उनकी बोहनी हो जाये. कई पार्षद इस इंतजार में हैं कि कोई उनसे संपर्क करे, तो वे अपनी डिमांड रखें. वहीं कई पार्षद अपने राजनीतिक दल के निर्देश का भी इंतजार कर रहे हैं. कई पार्षद योग्य प्रत्याशी से कोई लाभ लिये बिना वोट देने का दावा भी कर रहे हैं.