रांची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनायी है. पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी में जुटने का निर्देश दिया गया है. पार्टी के केंद्रीय नेता तारिक अनवर, प्रफुल्ल पटेल झारखंड दौरे पर आयेंगे.
दोनों चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, साहेबगंज, दुमका और गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इधर, रविवार को कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि चुनाव में पार्टी किसी से तालमेल नहीं करेगी. मजदूरों, किसानों और कृषकों के बीच पार्टी की नीतियों को लेकर नेता जायेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के पार्टी में आने से संगठन मजबूत हुआ है. दूसरे दलों के उपेक्षित कार्यकर्ताओं को पार्टी में जगह दी जायेगी. झाविमो, झामुमो और आजसू राज्य में भाजपा के एजेंट बन कर काम करते रहे हैं.
बैठक में सच्चिदानंद सिंह, मुकेश ठाकुर, सरबीन कुमार सिंह, हुलास महतो, प्रभा सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, अविनाश रंजन, सरफराज अहमद, बरकात अहमद, प्रयाग कुशवाहा, शिवनारायण सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.