अनगड़ा: अनगड़ा क्षेत्र में बंद कराये गये क्रशर फिर से चलने लगे हैं. एक माह पूर्व प्रशासन की सख्ती के बाद अधिकतर क्रशर बंद हो गये थे. मालूम हो कि प्रखंड के अधिकतर क्रशर संचालकों के पास क्रशर संचालन का अनुज्ञप्ति, प्रदूषण बोर्ड का एनओसी व खनन पट्टा नहीं है. इतना ही नहीं संचालकों द्वारा खदान क्षेत्र में सुरक्षा के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है.
इस संबंध में डीएमओ योगेंद्र बड़ाइक ने बताया कि अवैध उत्खनन व क्रशरों को बंद कराया जायेगा. मैन पावर की कमी के कारण कुछ परेशानी हो रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की मदद से कार्रवाई की जायेगी. वहीं बीडीओ रविप्रकाश का कहना है कि जिला के अधिकारियों के साथ जल्द ही अभियान चला कर अवैध उत्खनन व क्रशरों को बंद कराया जायेगा.
वनराज ले रहे हैं कूलर का मजा
चुटूपालू: जानवरों को गरमी से राहत दिलाने के लिए भगवान बिरसा जैविक उद्यान में मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. हाथियों को दिन में तीन-चार बार नहलाया जा रहा है. वहीं शेर, बाघ, चीता व भालू के केज में पंखा व कूलर की व्यवस्था की गयी है. जानवरों के खान-पान का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. हिरण समेत अन्य जानवरों के लिए शेड बनाये गये हैं. उद्यान घूमने आनेवाले पर्यटकों के लिए भी शेड व पेयजल की व्यवस्था की गयी है.