नयी दिल्ली. प्रमुख बैंकर दीपक पारेख की आलोचनाआंे को खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की आलोचना इसलिए हो रही है कि क्यांेकि वह ज्यादा तेजी से चल रही है. जेटली ने पारेख की टिप्पणियों से संबंधित सवाल का कोई सीधा जवाब देने से टाल गये जिनमें पारेख ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार के पहले नौ माह के कार्यकाल मंे जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है और कारोबारियांे मंे अधीरता बढ़ रही है. जेटली की प्रतिक्रिया के बारे में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, मुझे लगता है कि वित्त मंत्री ने एक तरीके से इसका जवाब दे दिया है. सरकार के ई-बिज पोर्टल का शुभारंभ करते हुए जेटली ने कहा, हमंे वास्तव मंे देखना होगा कि हमने किस तरह के कदम उठाये हैं. देश और विदेश का निवेशक समुदाय हमंे देख रहा है. वित्त मंत्री ने कहा, पहला सवाल है कि इस सरकार की विश्वसनीयता क्या है. हमारी निर्णय लेने की प्रक्रिया में निर्णय क्षमता क्या है. वह प्रक्रिया क्या है जिससे तहत सरकार कारोबारियों के साथ व्यवहार करती है. यह विडंबना है कि पूर्व मंे एक ढुलमुल सरकार को देखने के बाद आज आपके पास ऐसी सरकार है जिसकी इसलिए आलोचना हो रही है कि वह ज्यादा तेजी से चल रही है. हालांकि, जेटली ने सीधे तौर पर पारेख की टिप्पणी का जिक्र नहीं किया. लेकिन, उन्हांंेने कहा कि सरकार कारोबार को प्रोत्साहन देने के लिए अध्यादेश के जरिये कानूनी बदलावों का सहारा लिया.
BREAKING NEWS
ज्यादा तेज चलने पर हो रही आलोचना : जेटली
नयी दिल्ली. प्रमुख बैंकर दीपक पारेख की आलोचनाआंे को खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की आलोचना इसलिए हो रही है कि क्यांेकि वह ज्यादा तेजी से चल रही है. जेटली ने पारेख की टिप्पणियों से संबंधित सवाल का कोई सीधा जवाब देने से टाल गये जिनमें पारेख ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement