(तसवीर : ट्रैक पर डोरंडा कॉलेज के नाम से है) बीएड कॉलेज खुलना है वरीय संवाददाता रांची. डोरंडा महाविद्यालय में गुरुवार को एनसीटीइ की वीटी टीम ने बीएड कॉलेज खुलने को लेकर इसका निरीक्षण किया. निरीक्षण में केएसयूबी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन भंगानगर ओडि़शा से डॉ भागीरथी साहू व अद्धैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज बांका बिहार की प्राचार्या डॉ सुजाता आचार्या ने निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि भवन की सुविधा उपलब्ध है. आधारभूत सरंचना का और विस्तार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां कई सुविधा पहले से मौजूद है, जो इसके लिए प्लस पवाइंट है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम साहू ने कहा कि यहां कई सुविधाएं जल्द ही बहाल हो जायेंगी. मल्टी परपस हॉल नया बनने जा रहा है. वहीं खेल मैदान को ठीक करने का काम पाइप लाइन में है. सदस्यों ने शाम चार बजे तक कॉलेज के क्लास रूम से लेकर अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की. शाम चार बजे के बाद प्राचार्य के साथ कागजी प्रकिया की गयी. सदस्य ने बातचीत के क्रम में कहा कि यहां बीएड कॉलेज खुलने से आसपास के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा.
एनसीटीइ की टीम ने डोरंडा कॉलेज का किया निरीक्षण
(तसवीर : ट्रैक पर डोरंडा कॉलेज के नाम से है) बीएड कॉलेज खुलना है वरीय संवाददाता रांची. डोरंडा महाविद्यालय में गुरुवार को एनसीटीइ की वीटी टीम ने बीएड कॉलेज खुलने को लेकर इसका निरीक्षण किया. निरीक्षण में केएसयूबी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन भंगानगर ओडि़शा से डॉ भागीरथी साहू व अद्धैत मिशन ट्रेनिंग कॉलेज बांका बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement