फोटो: धरना को संबोधित करते लोगमांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपाइटकी. इटकी नागरिक परिषद के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों ने राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. एम्स निर्माण इटकी में कराने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल राजभवन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा. करीब चार घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने एम्स निर्माण से संबंधित अपने विचार रखे. जिप सदस्य मसूद आलम ने कहा कि जिप अध्यक्ष सुंदरी तिर्की के नेतृत्व में एक डेलिगेशन दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से बात करेगा. पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि इस आंदोलन को आगे बढ़ाने और एम्स निर्माण इटकी में कराने के लिए सांसद सुदर्शन भगत व मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की जरूरत है, उसके बाद हम दिल्ली जायेंगे. धरना की अध्यक्षता नागरिक परिषद के संस्थापक सैयद अफसर शाह ने की. उन्होंने राजभवन को सौंपे गये ज्ञापन की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी. मंच का संचालन अफरोज आलम ने किया. धरना को संबोधित करनेवालों में एम्स निर्माण संघर्ष समिति के लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, मसूद आलम, पूर्व मंत्री देव कुमार धान, तपेश्वर केसरी, जिप सदस्य शिशिर लकड़ा, प्रखंड प्रमुख सुखमणि तिग्गा, पूर्व मेयर रमा खलखो, रतन तिर्की, फुलचंद, इकबाल अहमद नईमी व वीरेंद्र भगत सहित अन्य शामिल हैं. धरना-प्रदर्शन में मोइन, धनेश साव, अबरार, जगमोहन महतो, एकबाल, देवेंद्र , उरूज, अबुबकर, सिद्दीकी, मुखिया राजन किस्पोट्टा, सुमरी उराइन, विमला देवी, बलराम गोप, कलीम अंसारी, केडी गुरु व अबुमाज सहित अन्य उपस्थित थे.
इटकी में एम्स निर्माण के लिए राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन
फोटो: धरना को संबोधित करते लोगमांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपाइटकी. इटकी नागरिक परिषद के नेतृत्व में गुरुवार को ग्रामीणों ने राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. एम्स निर्माण इटकी में कराने की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल राजभवन कार्यालय को ज्ञापन सौंपा. करीब चार घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने एम्स निर्माण से संबंधित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement