27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो पुरुष का, कार्ड में बताया महिला

रांची: झारखंड में करीब छह हजार मतदाता कार्ड में लिंग संबंधी गड़बड़ी मिली है. कार्ड में तस्वीर पुरुष की है जबकि लिंग भाग में उसे महिला दर्ज किया गया है. सबसे अधिक लिंग संबंधी गड़बड़ी पलामू जिले में चिह्न्ति की गयी है. पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में ही 3363 मतदाता कार्ड में लिंग संबंधी […]

रांची: झारखंड में करीब छह हजार मतदाता कार्ड में लिंग संबंधी गड़बड़ी मिली है. कार्ड में तस्वीर पुरुष की है जबकि लिंग भाग में उसे महिला दर्ज किया गया है. सबसे अधिक लिंग संबंधी गड़बड़ी पलामू जिले में चिह्न्ति की गयी है.

पलामू के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में ही 3363 मतदाता कार्ड में लिंग संबंधी गड़बड़ी थी. गलती पकड़ में आने के बाद इसे दुरुस्त करने की तैयारी की जा रही है. इस बार मतदाता सूची को दुरुस्त करने की प्राथमिकता पर निर्वाचन आयोग काम कर रहा है. नयी मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन 19 जनवरी को हुआ था. इस पर 18 फरवरी तक आपत्ति मांगी गयी है.

बंद घरों में चिपकाया जायेगा स्टिकर : मतदाता पुनरीक्षण के दौरान वोटर कार्ड की गड़बड़ियों को भी दूर किया जायेगा. सभी बीएलओ को वोटर स्लिप दिया गया है. वह घर-घर जाकर वोटर स्लिप देंगे. इसमें मतदाता अपनी विस्तृत जानकारी देंगे. इसमें आधार कार्ड का नंबर भी देना होगा. जिस मकान में कोई नहीं मिलेगा, वहां बीएलओ स्टिकर चिपका देंगे. उसमें बीएलओ का नाम, फोन नंबर दर्ज होगा. इस पर संपर्क कर मतदाता वोटर लिस्ट संबंधी काम करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें