रांची: राज्य में पांच अगस्त तक 30 फीसदी ही रोपा हो पाया है. सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में लक्ष्य का 50 फीसदी रोपा हो चुका है. खूंटी में 47 फीसदी रोपा रिकॉर्ड किया गया है. लक्ष्य के 76 फीसदी खेतों में मक्का, 47 फीसदी खेतों में दहलन और 38 फीसदी खेतों में तेलहन लगाये जा चुके हैं. इधर, कृषि विभाग ने आधा दर्जन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है.
इन जिलों में अगस्त के पहले सप्ताह में भी 10 फीसदी से कम रोपा हुआ है. विभागीय अधिकारियों का भी मानना है कि इन जिलों की स्थिति में बहुत सुधार की गुंजाइश नहीं है.
इसलिए इन जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया जा सकता है. विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी गुरुवार को खुद इन जिलों की स्थिति का जायजा लेंगे. सभी जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनसे धान की रोपाई की ताजा स्थिति की जानकारी लेंगे.