रांची: झारखंड को अकालग्रस्त घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर झारखंड विकास किसान मोरचा ने मंगलवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया. धरने के बाद विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मिला और 13 सूत्री ज्ञापन सौंपा.
श्री यादव ने कहा कि बारिश नहीं हो रही है. राज्य में रोपा प्रभावित है. सरकार इससे उबरने के लिए पहल नहीं कर रही है. राज्य में अब तक 322.4 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन मात्र 124 मिमी ही बारिश हुई है. 80 फीसदी धान की रोपनी हो जानी थी, पर मात्र 10 फीसदी ही हुई है. मक्का, मड़ुआ, गोंदली आदि की उपज भी नहीं के बराबर है.
राज्य अकाल की ओर जा रहा है. शंकुतला जायसवाल, दुलाल भुइयां, अरविंद सिंह, रमेश राही, प्रणव वर्मा, सरोज सिंह, डॉ दिनेश षाड़ंगी, एम कुजूर, राजीव रंजन प्रसाद, डॉ संजय सिंह, राजीव रंजन मिश्र, खालिद अहमद, सुनील साहू, रमेश कुमार आदि मौजूद थे.