Advertisement
इटखोरी के पुरातात्विक अवशेषों के संरक्षण के लिए बनेगा संग्रहालय
इटखोरी महोत्सव : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समीक्षा बैठक में कहा पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा रांची : इटखोरी के पुरातात्विक अवशेषों से संरक्षण के लिए संग्रहालय बनाया जायेगा. साथ ही इटखोरी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इटखोरी महोत्सव की तैयारियों के लिए आयोजित […]
इटखोरी महोत्सव : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समीक्षा बैठक में कहा
पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा
रांची : इटखोरी के पुरातात्विक अवशेषों से संरक्षण के लिए संग्रहालय बनाया जायेगा. साथ ही इटखोरी को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इटखोरी महोत्सव की तैयारियों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात कही. इटखोरी महोत्सव का आयोजन 19 से 21 फरवरी तक होगा.
उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति काफी उन्नत है. यहां अनेकों ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर हैं. इनका संरक्षण और संवर्धन जरूरी है. इटखोरी के 25 किलोमीटर के दायरे में बहुत पुरातात्विक अवशेष हैं. उन्होंने इनके संरक्षण के लिए संग्रहालय बनाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इटखोरी जैन एवं बौद्ध मतावलंबियों का संगम है. यह सदियों से उनकी श्रद्धा का केंद्र रहा है. इसे बौद्ध सर्किट में शामिल कर पर्यटकों को आकर्षित किया जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को इटखोरी महोत्सव के सफल आयोजन का निर्देश दिया. इसके लिए कला संस्कृति, पर्यटन, और पीआरडी सहित अन्य विभागों को महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने का निर्देश दिया. साथ ही इटखोरी की महत्ता से संबंधित बुकलेट प्रकाशित कराने का निर्देश दिया.
स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी कमेटियां गठित करने वहां स्वच्छता अभियान चलाने का सुझाव दिया, ताकि आयोजन के दौरान वहां आनेवालों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने आगंतुकों के लिए भोजन,पानी और शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा
इटखोरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सह चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह ने महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें इटखोरी गाथा, शिव तांडव नृत्य, महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मंचन किया जायेगा. इसके अलावा इटखोरी के इतिहास और पुरातात्विक महत्व पर सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. बैठक में मुख्य सचिव श्री राजीव गौबा, अपर मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार, सचिव पर्यटन श्री अविनाश कुमार, सचिव सूचना एवं जन-संपर्क विभाग श्री एमआर मीणा आदि उपस्थित थे.
एमपीडब्ल्यू के 2150 पद सृजित होंगे
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (एमपीडब्ल्यू) के 2150 पद सृजित करने का आदेश दिया है. हालांकि इससे पहले विभाग ने करीब 1900 पदों के सृजन संबंधी फाइल तैयार की थी. गौरतलब है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत कार्यरत राज्य के कुल 1892 एमपीडब्ल्यू की सेवा सितंबर-2014 से समाप्त हो गयी है. इन्हें वेतन केंद्र प्रायोजित एनआरएचएम के तहत मिलता था.
सितंबर-2014 से केंद्र ने एमपीडबल्यू को वेतन भुगतान करने से मना कर दिया था. इससे 1892 कर्मी बेकार हो गये हैं. खुद के लिए सेवा विस्तार व समायोजन की मांग करते हुए एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ गत एक वर्ष से आंदोलनरत है. अपनी इसी मांग के समर्थन में आत्मदाह का प्रयास करते अनुबंध कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से संघ के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह जेल में थे. शुक्रवार को वह जमानत पर रिहा हुए.
आज गुमला व कल दिल्ली जायेंगे सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को गुमला जायेंगे. वहां सामूहिक विवाह व तेली जतरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. गुमला से वह जमशेदपुर चले जायेंगे. वहां कांतिलाल मेमोरियल हॉस्पिटल (मेडिका) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. शाम में समाजसेवियों से भी भेट करेंगे. मुख्यमंत्री 15 जनवरी को जमशेदपुर से रांची आयेंगे. उसी दिन रांची से दिल्ली चले जायेंगे.
20 को देवघर जायेंगे
रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास 20 फरवरी को देवघर जायेंगे. वह वहां आयोजित देवघर महोत्सव में शामिल होंगे. श्री दास हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद वह वहीं से देवघर रवाना हो जायेंगे.
मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता दरबार स्थगित
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकर्ता दरबार को स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री 14 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में नहीं बैठेंगे. प्रवक्ता मो कमाल खां ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की व्यस्तता की वजह से शनिवार को कार्यकर्ता दरबार नहीं लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement