Advertisement
राजधानी को जाममुक्त करने की योजना, मेन रोड में लगाया जायेगा नाइट मार्केट
रांची: राजधानी को जाम मुक्त करने की तैयारी रांची नगर निगम ने शुरू कर दी है. इसके तहत नगर निगम की योजना शहर के फुटपाथ दुकान को व्यवस्थित करने की है. निगम की योजना यह है कि मेन रोड में रात को यह मार्केट लगाया जाये. इससे एक ही जगह पर लाइन बाइ लाइन में […]
रांची: राजधानी को जाम मुक्त करने की तैयारी रांची नगर निगम ने शुरू कर दी है. इसके तहत नगर निगम की योजना शहर के फुटपाथ दुकान को व्यवस्थित करने की है. निगम की योजना यह है कि मेन रोड में रात को यह मार्केट लगाया जाये. इससे एक ही जगह पर लाइन बाइ लाइन में फुटपाथ दुकानदार दुकान लगायेंगे. वहीं इन दुकानदारों के पास आनेवाले लोगों को भी एक ही स्थल पर सभी सामान मिल सकेगा. निगम की योजना के मुताबिक अगर शहर के फुटपाथ दुकान को व्यवस्थित कर दिया जाये, तो शहर को कुछ हद तक जाम से मुक्ति मिल जायेगी.
शहर के फुटपाथ दुकानदारों के लिए अगर नाइट मार्केट का प्रावधान निगम ने शुरू किया, तो मेन रोड को कुछ हद तक जाम से मुक्ति मिल जायेगी. इससे दिन में तो दुकानदार यहां नहीं दिखेंगे, रात को दुकान लगाने के लिए उन्हें स्थायी ठिकाना मिल जायेगा.
निगम ने किया चार स्थलों का चयन
नगर निगम ने फुटपाथ दुकानदारों के लिए शहर के चार स्थानों का चयन किया है. इसके तहत मेन रोड टैक्सी स्टैंड, अलबर्ट एक्का चौक का पार्किग स्थल, लाइन टैंक तालाब के चारों ओर व मेन रोड महावीर मंदिर के पीछे के खाली स्थान को चुना गया है. दिन में तो इन स्थलों पर वाहन खड़े होते हैं, परंतु शाम होते ही ये जगह खाली हो जाते हैं. जगह के खाली होने के बाद निगम इन स्थलों पर दुकान लगाने की अनुमति दे देगा. यहां रात के आठ बजे से लेकर 11 बजे तक मार्केट चलेगा.
शहर के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की जिम्मेवारी नगर निगम की है. नाइट मार्केट लगाया जाने का प्लान एक अच्छा कदम है. मेन रोड से शुरू किया जानेवाला यह प्लान अगर सफल हुआ, तो इसे शहर के अन्य सड़कों पर भी लागू किया जा सकता है. इससे जाम से मुक्ति मिलेगी.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement