Advertisement
दुमका आइजी व कोल्हान डीआइजी का पद रिक्त
उमेश सिंह की सेवानिवृत्ति के 40 दिन बाद भी पद रिक्त मो नेहाल के सेवानिवृत्त होने के बाद कोल्हान का पद रिक्त रांची ग्रामीण एसपी का पद 42 दिनों से खाली रांची : राज्य पुलिस में एसपी से लेकर आइजी तक के कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. दुमका आइजी उमेश सिंह के सेवानिवृत्त होने के […]
उमेश सिंह की सेवानिवृत्ति के 40 दिन बाद भी पद रिक्त
मो नेहाल के सेवानिवृत्त होने के बाद कोल्हान का पद रिक्त
रांची ग्रामीण एसपी का पद 42 दिनों से खाली
रांची : राज्य पुलिस में एसपी से लेकर आइजी तक के कई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. दुमका आइजी उमेश सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद 40 दिन से रिक्त है. यही हाल कोल्हान डीआइजी के पदका है.
31 दिसंबर को डीआइजी मो नेहाल के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. 30 दिसंबर को सरकार ने रांची के ग्रामीण एसपी अनिस गुप्ता का तबादला खूंटी एसपी के रूप में किया था, लेकिन इस पद पर किसी का पदस्थापन अब तक नहीं किया गया. रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ग्रामीण एसपी के प्रभार में हैं.
एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर ग्रामीण एसपी के पद पर किसी अधिकारी के पदस्थापन की मांग की थी. लेकिन, अब तक किसी का पदस्थापन नहीं किया गया है. स्पेशल ब्रांच जैसे महत्वपूर्ण विभाग में आइजी का पद रिक्त पड़ा हुआ है. पुलिस मुख्यालय में आइजी एचआर का पद भी पिछले चार माह से प्रभार में चल रहा है.
जैप-आइआरबी के चार बटालियन प्रभार के भरोसे : जैप के 10 और आइआरबी के पांच बटालियन में से चार बटालियन के कमांडेंट का काम प्रभार के भरोसे चल रहा है.
आइआरबी-तीन के कमांडेंट मदन मोहन लाल के पास जैप-आठ (लेस्लीगंज) और आइआरबी-चार (लातेहार) के कमांडेंट का भी प्रभार है. सीएम की सुरक्षा में तैनात एएसपी चंदन कुमार सिन्हा को जैप-दो (टाटीसिलवे) के कमांडेंट पद का भी प्रभार है. आइआरबी-दो के कमांडेंट का पद रिक्त पड़ा हुआ है. जैप व आइआरबी के 15 में से छह बटालियन के कमांडेंट के पद पर आइपीएस की पोस्टिंग नहीं है. एएसपी रैंक के अफसर को प्रभारी कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement