Advertisement
मेन रोड में रिक्शा चलाने पर लगी रोक
9.30 से 11.30 और पांच से सात बजे के बीच रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में रिक्शा एसोसिएशन और ऑटो एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में ट्रैफिक एसपी ने मेन रोड पर रिक्शा के परिचालन पर सोमवार […]
9.30 से 11.30 और पांच से सात बजे के बीच
रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में रिक्शा एसोसिएशन और ऑटो एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में ट्रैफिक एसपी ने मेन रोड पर रिक्शा के परिचालन पर सोमवार से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. यह प्रतिबंध सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और शाम में पांच से लेकर सात बजे के बीच रहेगा.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रिक्शा पर भारी और बड़े सामान लोड कर चलने पर प्रतिबंध रहेगा. नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में ऑटो से जुड़े मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
स्कूल बसों के रूट निर्धारण के लिए कमेटी बनी
ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि स्कूल बसों के लिए रूट निर्धारण के लिए कमेटी बनी है. कमेटी डीआइजी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में गठित की गयी है, जिसमें सब इंस्पेक्टर विनय कुमार, राजेश कुमार और रंजीत सिन्हा शामिल हैं. किस रूट पर कितनी बसें चलती हैं, किस स्कूल की बसें चलती है, बसों के रूट और उनके स्टॉपेज का निर्धारण सहित अन्य बातों पर अध्ययन देने की जिम्मेवारी कमेटी को सौंपी गयी है. रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूल प्रबंधक के साथ बैठक कर स्कूल बसों का रूट निर्धारण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement