विधायकों से कहा गया है कि आम लोगों तक सरकार की योजना को ले जायें. उनसे फीडबैक लेकर सरकार को बतायें, ताकि उसी के अनुरूप काम हो सके. बैठक में सांसद रवींद्र राय, रामटहल चौधरी, लक्ष्मण गिलुवा, विधायक केदार हाजरा, विरंची नारायण, रामचंद्र चंदवंशी, जेपी वर्मा, निर्भय शाहाबादी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
योजनाओं की मॉनिटरिंग करें सांसद-विधायक
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली के झारखंड भवन में राज्य के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. सांसदों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लिए जो भी केंद्र की योजना स्वीकृत होती है, सांसद उसकी मॉनिटरिंग करें. केंद्रीय मंत्रलयों के साथ समन्वय स्थापित करें. उन्होंने सांसदों से झारखंड के […]
रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली के झारखंड भवन में राज्य के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. सांसदों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के लिए जो भी केंद्र की योजना स्वीकृत होती है, सांसद उसकी मॉनिटरिंग करें. केंद्रीय मंत्रलयों के साथ समन्वय स्थापित करें.
उन्होंने सांसदों से झारखंड के लिए योजना बनाने को लेकर केंद्रीय मंत्रलयों पर दबाव भी डालने का आग्रह किया.
जनता से फीडबैक लें : मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि राज्य सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं, वे उनकी निगरानी करें. योजना के समय व गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement