मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा : राज्य में पहले खंडित जनादेश था. अब जब बहुमत की सरकार है, तब खंडित जनादेश की बात समझ में नहीं आती है. मंत्रिमंडल विस्तार में देर की बात समझ से परे है. यह बजट का समय है. योजना बनानी है.
मुख्यमंत्री को जितना जल्द हो सके विस्तार करना चाहिए. कहीं मंत्रिमंडल विस्तार में आजसू ही तो बाधक नहीं है? श्री चौधरी ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है. यह कोरी अफवाह है. एम्स बनाने में विवाद के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एम्स को झारखंड जरूर आना चाहिए. दूसरी जगह विवाद हो तो, रांची में ही एम्स बनाया जाना चाहिए.